1-Postponed multiple times due to the COVID-19 pandemic, the men”s Asian Champions Trophy hockey will now be held from October 1 to 9 in Dhaka.
कोरोना महामारी के कारण कई बार टल चुका पुरूषों का एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट अब एक से नौ अक्टूबर तक ढाका में खेला जायेगा ।
2-Apple has introduced the updated Find My app, allowing third-party products to use the private and secure finding capabilities of Apple’s Find My network.
एप्पल ने अपडेटेड फाइंड माइ एप पेश किया है, जिससे तीसरे पक्ष के उत्पादों को एप्पल के फाइंड माई नेटवर्क की निजी और सुरक्षित खोज क्षमताओं का उपयोग करने की अनुमति मिलती है।
3-The Reserve Bank of India (RBI) has raised the limit for online rupee transfer through payment bank to two lakh rupees.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेमेंट बैंक के जरिए एक दिन में ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करने की सीमा को बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया गया है।
4-Union Minister of State (Independent Charge) Development of North Eastern Region (DoNER), MoS PMO, Personnel, Public Grievances, Pensions, Atomic Energy and Space, Dr. Jitendra Singh today flagged off India Russia Friendship Car Rally 2021.
केन्द्रीय उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने भारत-रूस मैत्री कार रैली, 2021 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
5-Over Rs 250 crore sanctioned by Development of North Eastern Region Ministry for healthcare facilities to fight COVID-19 in North-Eastern States effectively.
उत्तर पूर्वी राज्यों में कोविड-19 से प्रभावी ढंग से मुकाबले के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय ने 250 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि आवंटित की।
6-An MoU signed between Department of Animal Husbandry and Dairying and Ministry of AYUSH to introduce the concept of Ayurveda and its allied disciplines into veterinary science.
चिकित्सा विज्ञान में आयुर्वेद और इससे संबंधित विषयों को लागू करने के लिए पशुपालन तथा डेयरी विभाग और आयुष मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
7-Ensuring all round progress of Jharkhand, Minister of Railways, Piyush Goyal dedicated Hansdiha-Godda New Line to the Nation and flagged off Godda- New Delhi Humsafar special train through video conferencing.
झारखंड का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करने के लिए केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हंसडीहा-गोड्डा नई लाइन को राष्ट्र को समर्पित किया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोड्डा-नई दिल्ली हमसफ़र स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
8-With a vision to empower the youth of North Eastern Region(NER) with industry-relevant skills to enhance their productivity and contribute to the economy, Ministry of Skill Development and Entrepreneurship (MSDE) conducted a first-of-its-kind regional workshop for Pradhan MantriKaushalVikasYojana (PMKVY) 3.0 in Gangtok, Sikkim.
पूर्वोत्तर क्षेत्र (एनईआर) के युवाओं को उनकी उत्पादकता बढ़ाने एवं अर्थव्यवस्था में योगदान देने के लिए उद्योग-संबंधित कौशल के साथ सशक्त बनाने की दृष्टि से कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) ने सिक्किम के गंगटोक में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) 3.0 के लिए अपनी तरह की पहली क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया।
9-The country’s first green bonds, issued by Ghaziabad Municipal Corporation, were listed on BSE.
गाजियाबाद नगर निगम का देश का पहला हरित बांड बीएसई में सूचीबद्ध हुआ।
10-India has contributed an additional USD 500,000 to the United Nations Trust Fund for Counter-Terrorism, taking the country’s donation to the UN office set up to combat terrorism to over USD 1 million.
भारत ने संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद रोधी न्यास कोष के लिए 5,00,000 अमेरिकी डॉलर का अतिरिक्त योगदान दिया है इसके साथ ही आतंकवाद से निपटने के लिए स्थापित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में भारत का योगदान 10 लाख डालर से अधिक हो गया है।
Subscribe for free