05 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

05 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

05 March 2024 Current Affairs in English & Hindi


 ➼ ' International Day for  Disarmament and Non-Proliferation Awareness ' will be celebrated on 05 March .

05 मार्च को ‘अंतर्राष्ट्रीय निरस्त्रीकरण और अप्रसार जागरूकता दिवस‘ (International Day for Disarmament and Non-Proliferation Awareness) मनाया जाएगा।


➼ 'Tamas Sulyok' has become the new President of Hungary.

‘तामस सुल्योक’ हंगरी देश के नए राष्ट्रपति बने हैं।


➼ Pakistan Muslim League leader Shahbaz Sharif has been sworn in as the 24th Prime Minister of Pakistan.

पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग के नेता ‘शाहबाज शरीफ’ ने पाकिस्‍तान के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली हैं।


➼ Recently ' Geological Survey of India' celebrated its 174th foundation day.

हाल ही में ‘भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण’ ने अपना 174वां स्थापना दिवस मनाया है।


➼ 'Puneri Paltan' has won the title of 'Pro Kabaddi League 2024'.

‘पुनेरी पलटन’ ने ‘प्रो कबड्डी लीग 2024’ का खिताब अपने नाम किया है।


➼ India's first indigenous ' Prototype Fast Breeder Reactor' has been commissioned in Kalpakkam, Tamil Nadu. 

भारत के पहले स्वदेशी ‘प्रोटोटाइप फास्ट ब्रीडर रिएक्टर’ का शुभारंभ तमिलनाडु के कलपक्कम में किया गया है। 


➼ Union Minister Ashwini Vaishnav has launched Digital Intelligence Platform and Chakshu Portal on ' Sanchar Sathi Portal' .

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘संचार साथी पोर्टल’ पर डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म और चक्षु पोर्टल की शुरुआत की है।


➼ 'Dr. Pradeep Mahajan has been honored with the prestigious 'Maharashtra Bhushan Award 2024'.

‘डॉ. प्रदीप महाजन’ को प्रतिष्ठित ‘महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2024’ से सम्मानित किया गया है।


➼ The Election Commission (EC) has ' S. Chokalingam has been appointed as the Chief Electoral Officer of Maharashtra State.

चुनाव आयोग (EC) ने ‘एस. चोकलिंगम’ को महाराष्ट्र राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।


➼ France will become the first country in the world to give abortion the status of a constitutional right.

‘फ्रांस’ गर्भपात को संवैधानिक अधिकार का दर्जा देने वाला दुनिया का पहला देश बनेगा।


➼ ' Chief Minister Mahila Samman Yojana' will be started in the Union Territory of Delhi .

केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ शुरू की जाएगी।


➼ 'Sub Inspector Suman Kumari' has become the first female sniper of BSF.

‘उप निरीक्षक सुमन कुमारी’ (Suman KUmari) BSF की पहली महिला स्नाइपर बनीं हैं।


➼ Defense Minister Rajnath Singh has inaugurated ' DefConnect 2024' in New Delhi.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में ‘डेफकनेक्ट 2024′ का उद्घाटन किया है।


➼ Union Minister Smriti Irani has launched 'Haj Suvidha App ' for Haj pilgrims in Delhi .

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली में हज तीर्थयात्रियों के लिए ‘हज सुविधा ऐप’ (Haj Suvidha App) लॉन्च की हैं।


➼ Flipkart has launched digital payment service ' Flipkart UPI' in collaboration with Axis Bank .

फ्लिपकार्ट ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर डिजिटल भुगतान सेवा ‘फ्लिपकार्ट यूपीआई’ लॉन्च की है।

Subscribe for free