Top Current Affairs 08 May 2021 at Rojgar Result App

Top Current Affairs 08 May 2021 at Rojgar Result App

 

1-Former Union minister and Jammu and Kashmir governor Jagmohan, 93, has passed away. He was 93.

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रहे जगमोहन (93) का निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे।

2-In front of a full house at the Crucible Theatre, Mark Selby won the world snooker championship for the fourth time beating Shaun Murphy 18-15 in the final.

मार्क सेल्बी ने दर्शकों से खचाखच भरे क्रूसिबल थियेटर में शॉन मर्फी को फाइनल में 18-15 से हराकर चौथी बार विश्व स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब जीता।

3-The Serum Institute of India will invest GBP 240 million in the UK to expand its vaccine business and set up a new sales office creating a large number of jobs.

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया अपने वैक्सीन कारोबार का विस्तार करने के लिए ब्रिटेन में 24 करोड़ पाउंड का निवेश करेगा और एक नया बिक्री कार्यालय खोलेगा, जिससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

4-The Delhi government has developed a portal for proper distribution and supply of Remdesivir injection to stockists, distributors and hospitals for needy patients.

दिल्ली सरकार ने वितरकों, थोक व्यापारियों एवं अस्पतालों को जरूरतमंद मरीजों के वास्ते रेमडेसिविर टीके के उपयुक्त वितरण एवं आपूर्ति के लिए एक पोर्टल विकसित किया है।

5-Justice (Retd) P C Pant, who is a member of the National Human Rights Commission (NHRC), has also been appointed its Acting Chairperson with effect from April 25 this year.

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के सदस्य न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) पी सी पंत को गत 25 अप्रैल से इसका कार्यवाहक अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया है।

6-A penalty of Rs 3 crore has been imposed on ICICI Bank Ltd for contravention of certain directions, the Reserve Bank of India said.

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि कुछ दिशा निर्देशों के उल्लंघन के लिए आईसीआईसीआई बैंक पर तीन करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

7-Famous Hindi cricket commentator Iftikhar Ahmed passed away in Prayagraj. He was 66.

प्रसिद्ध हिंदी कमेंटेटर इफ्तिखार अहमद का प्रयागराज में निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे।

8-With the RBI capping top managements’ tenure at lenders, Kotak Mahindra Bank’s head Uday Kotak said his current term as the managing director and chief executive is till December 2023 and the board will take a call on succession in due course.

रिजर्व बैंक के बैंकों में शीर्ष प्रबंधन के कार्यकाल की सीमा तय करने के साथ कोटक महिंद्रा बैंक के प्रमुख उदय कोटक ने कहा कि प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के तौर पर उनका मौजूदा कार्यकाल दिसंबर, 2023 तक है और उनके उत्तराधिकारी को लेकर बोर्ड सही समय पर फैसला लेगा।

9-Agrochemical technicals firm India Pesticides and the Krishna Institute of Medical Sciences have received capital markets regulator Sebi”s go-ahead to float initial share-sales.

पूंजी बाजार नियामक सेबी ने ऐग्रोकेमिकल टेक्नीकल्स कंपनी इंडिया पेस्टीसाइड्स और कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज को उनके प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम जारी करने की हरी झंडी दे दी।

10-The newly-appointed Deputy Governor T Rabi Sankar will look after eight departments, including currency management, information technology, and foreign exchange, the Reserve Bank of India said.

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि नवनियुक्त डिप्टी गवर्नर टी रवि शंकर मुद्रा प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी और विदेशी विनिमय समेत आठ विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे।

Subscribe for free