Top Current Affairs 31 March 2021 at Rojgar Result

Top Current Affairs 31 March 2021 at Rojgar Result

 

1-The World Bank has signed agreements with Pakistan to provide USD 1.336 billion worth of assistance to boost the cash-strapped country”s foreign exchange reserves and help support social sector programmes.

विश्वबैंक ने पाकिस्तान को 1.336 अरब डॉलर का ऋण प्रदान करने के लिए करार किया है, इस ऋण से नकदी संकट से जूझ रहे देश के विदेशी मुद्रा भंडार को मजबूत किया जा सकेगा और साथ ही सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों में भी मदद की जा सकेगी।

2-Lieutenant general PN Ananthanarayanan took over as the 16th Rising Star Corps commander.

लेफ्टिनेंट जनरल पी. एन. अनंतनारायण ने 16वीं कोर के कमांडर के तौर पर कार्यभार संभाल लिया।

3-Prime Minister Narendra Modi invited 50 Bangladeshi entrepreneurs to visit India to connect with the country’s start-up and innovation eco-system and meet its venture capitalists.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांग्लादेश के 50 उद्यमियों को भारत आकर यहां के स्टार्ट-अप और नवाचार के तंत्र से संपर्क स्थापित करने और उद्यमी पूंजीपितयों से मिलने का निमंत्रण दिया।

4-Japan finalised loans and a grant totalling around 233 billion yen ($2.11 billion) for several key infrastructure projects, including for the fourth phase of the Delhi Metro.

जापान द्वारा भारत में कई प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए 233 अरब येन (2.11 अरब डॉलर) का ऋण और अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा, इसमें दिल्ली मेट्रो का चौथा चरण भी शामिल है।

5-Mahindra & Mahindra Ltd appointed Anish Shah as the Managing Director and Chief Executive Officer.

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने अनीष शाह को अपना प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया है।

6-JSW Steel has completed the acquisition of the remaining 26.45 stake of JSW Vallabh Tinplate Pvt Ltd.

जेएसडब्ल्यू स्टील ने जेएसडब्ल्यू वल्लभ टिनप्लेट लिमिटेड की शेष 26.45 हिस्सेदारी के अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया है।

7-Bihar Chief Minister Nitish Kumar inaugurated ‘nature safari’ at Rajgir and dedicated it to the public who can enjoy plenty of activities including ‘Glass Sky Walk’ in a natural environment.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर में ‘नेचर सफारी’ का उद्घाटन करते हुए इसे आम लोगों को समर्पित किया, यहां पर्यटक ‘ग्लास स्काई वॉक यानी शीशे के पुल’ से प्राकृतिक छटा देखने समेत अन्य गतिविधियों का आनंद उठा सकते हैं।

8-Indian classical music, Bollywood hits and Bhangra beats are among the diverse musical traditions included in England’s new music curriculum guidance for schools launched.

स्कूलों के लिए शुरू किये गये इंग्लैंड के नये संगीत पाठ्यक्रम में भारतीय शास्त्रीय संगीत, बॉलीवुड हिट और भांगड़ा बीट शामिल हैं।

9-Haryana with six gold medals topped the medal tally and walked away with the overall trophy in the sub-junior cadet freestyle event of the National Wrestling Championship.

हरियाणा ने छह स्वर्ण पदक के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहते हुए राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के सब-जूनियर कैडेट फ्रीस्टाइल स्पर्धा का ओवरऑल खिताब अपने नाम करने में सफल रहा।

10-Jason Roy and Jonny Bairstow became the most frequent century partnership for England in ODIs.

जेसन रॉय और जॉनी बेयर्सटो इंग्लैंड के लिए वनडे मैचों में सबसे अधिक बार शतकीय साझेदारी करने वाले जोड़ीदार बन गए हैं।

Subscribe for free