Top Current Affairs 27 November 2020 at Rojgar Result App

Top Current Affairs 27 November 2020 at Rojgar Result App

 1-The Prime Minister Narendra Modi released a book on the life and ideals of Sri Guru Nanak Dev ji.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री गुरु नानक देव जी के जीवन और आदर्शों पर एक पुस्तक का विमोचन किया।

2-The Prime Minister, Narendra Modi addressed the celebration of Centennial Foundation Day of University of Lucknow via video conferencing.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया।

3-The Prime Minister Narendra Modi unveiled the University’s Centennial Commemorative Coin on the occasion of Centennial Foundation Day of University of Lucknow.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर विश्वविद्यालय का शताब्दी स्मारक सिक्का जारी किया।

4-The Union Cabinet, chaired by the Prime Minister, Narendra Modi has given its approval to the Scheme of Amalgamation of Lakshmi Vilas Bank Limited (LVB) with DBS Bank India Limited (DBIL).

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने लक्ष्‍मी विलास बैंक लिमिटेड (एलवीबी) के डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड (डीबीआईएल) में विलय की योजना को मंजूरी दे दी।

5-Shripad Yesso Naik, Minister of State (IC), for AYUSH chaired an e-event organized by the National Medicinal Plant Board on 24th November, 2020 to celebrate its Establishment Day.

केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येसो नाइक ने 24 नवंबर, 2020 को राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड द्वारा आयोजित ई-कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

6-All Fixed to Mobile calls will be dialed with prefix ‘0’ from 15th January, 2021.

सभी फिक्स्ड लाइन से मोबाइल पर फोन करने के लिए 15 जनवरी, 2021 से नंबर से पहले ‘0’ लगाना अनिवार्य होगा।

7-A webinar between India and Nigeria was held. The Theme of webinar was “Indian Defence Industry Global Outreach for Collaborative Partnership: Webinar and Expo”.

भारत और नाइजीरिया के बीच एक वेबीनार आयोजित किया गया। इस वेबीनार का विषय ‘सहयोगात्मक भागीदारी के लिए भारतीय रक्षा उद्योग ग्लोबल आउटरीच : वेबीनार और एक्सपो’ था।

8-Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) has been conferred with Platinum Partner Award for registering more than 25 lakh transactions on UMANG App.

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (ईपीएफओ) को उमंग ऐप पर 25 लाख से अधिक लेन-देन रजिस्‍टर करने के लिए प्‍लेटिनम पार्टनर पुरस्‍कार दिया गया है।

9-Union Minister for Social Justice & Empowerment Shri Thaawarchand Gehlot e-launched a ‘National Portal for Transgender Persons’ and e-inaugurated a ‘Garima Greh: A Shelter Home for Transgender Persons’ in Vadodara, Gujarat.

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने ‘ट्रांसजेंडर लोगों के लिए राष्ट्रीय पोर्टल’ लॉन्च किया और गुजरात के वडोदरा में एक ‘गरिमा गृह : ए शेल्टर होम फॉर ट्रांसजेंडर पर्सन्स’ का उद्घाटन किया।

10-Vice president of the All India Muslim Personal Law Board (AIMPLB), Maulana Kalbe Sadiq passed away in Lucknow. He was 83.

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के उपाध्यक्ष मौलाना कल्बे सादिक का लखनऊ में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे।

Subscribe for free