Top Current Affairs 05 May 2021 at Rojgar Result App

Top Current Affairs 05 May 2021 at Rojgar Result App

 

1-Bharatiya Janata Party (BJP) MLC Hari Narayan Chaudhary died due to Covid-19 at Patna in Bihar.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान परिषद हरि नारायण चौधरी का बिहार के पटना में कोविड-19 से निधन हो गया।

2-Sitar maestro Pandit Devbrata Chaudhuri died of Covid-related complications at a Delhi hospital. He was 85.

प्रख्यात सितारवादक पंडित देवब्रत चौधरी का कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे।

3-The Centre has released ₹ 8,873.6 crore to states as the first installment of the central share of the State Disaster Response Fund (SDRF) for 2021-22 for various COVID-19 containment measures.

केंद्र सरकार ने कोविड-19 रोधी विभिन्न उपायों के वास्ते 2021-22 के लिए राज्य आपदा मोचन कोष (एसडीआरएफ) से केंद्र के हिस्से की पहली किस्त के तौर पर 8,873.6 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।

4-Â Mahindra and Mahindra has inked a pact with shareholders of Meru to increase its stake to 100 per cent in the ride-hailing service provider.

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने टैक्सी सेवा देने वाली मेरू में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 100 प्रतिशत करेगी इसके लिये कंपनी ने मेरू के शेयरधारकों के साथ समझौता किया है।

5-The Wall Street-based investment banking major JPMorgan Chase joined its peers to help India fight its worst heath crisis, committing an upfront USD 2-million financial aid along with an appeal to its over 2.5 lakh employees to chip in.

अमेरिकी निवेश बैंकिंग कंपनी जेपी मॉर्गन चेस ने शुक्रवार को भारत में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए 20 लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता देने की घोषणा की और अपने कर्मचारियों से भी मदद देने की अपील की।

6-The government exempted from customs duty imports of inflammatory diagnostic kits till October 31, a move aimed at increasing COVID-19 testing.

सरकार ने कोविड-19 परीक्षणों को बढ़ाने के लिए संक्रमण की पहचान करने के काम आने वाले इंफ्लेमेटरी डायग्नोस्टिक किट के आयात पर 31 अक्टूबर तक सीमा शुल्क माफ कर दिया।

7-Insurance scheme for frontline health workers has been extended for another six months, the government said.

सरकार ने कहा कि अग्रिम पंक्तिक के स्वास्थ्यकर्मियों के लिए बीमा योजना को छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।

8-The Indian Navy launched a special operation to bring oxygen-filled cryogenic containers to India from abroad as the country is facing a severe shortage of medical oxygen in the wake of a massive spike in coronavirus cases.

भारतीय नौसेना ने विदेशों से ऑक्सीजन से भरे क्रायोजेनिक कंटेनर लाने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है क्योंकि कोरोना वायरस के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी के कारण देश में ऑक्सीजन की भारी किल्लत है।

9-Vedanta Group firm Hindustan Zinc has set up an oxygen bottling plant at the Rajsamand district of Rajasthan which is producing 500 cylinders of life-saving gas per day.

वेदांता समूह की कंपनी, हिंदुस्तान जिंक ने राजस्थान के राजसमंद जिले में ऑक्सीजन बॉटलिंग प्लांट स्थापित किया है जो प्रतिदिन 500 सिलेंडर आक्सीजन का उत्पादन कर रहा है।

10-The government permitted import of oxygen concentrators for personal use, through post, courier or e-commerce portals under gift category.

सरकार ने कहा कि उसने व्यक्तिगत उपयोग के लिए ई-कॉमर्स पोर्टल से डाक या कुरियर के जरिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के आयात की अनुमति दी है।

Subscribe for free