Top Current Affairs 01 May 2021 at Rojgar Result App

Print this post

 

1-American runner Blake Leeper has been prevented from competing at the Tokyo Olympics because his two prosthetic legs have been ruled as giving him an unfair advantage.

अमेरिकी धावक ब्लैक लीपर को तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने से रोक दिया गया है क्योंकि माना गया है कि उनके दो कृत्रिम पांवों का उन्हें अनुचित लाभ मिल सकता है।

2-Jindal Power and Steel (JSPL) said its board has approved divesting its entire equity interest in Jindal Power to Worldone, a promoter group company, for Rs 3,015 crore.

जिंदल पावर एंड स्टील (जेएसपीएल) ने कहा कि उसके बोर्ड ने जिंदल पावर में अपनी पूरी इक्विटी हिस्सेदारी वर्ल्डवन को 3015 करोड़ रुपये में बेचने को मंजूरी दी है।

3-The US state of California, which has the highest concentration of Indian-Americans, will send life-saving oxygen supplies to India to deal with the latest surge of COVID-19 cases.

भारतीय-अमेरिकियों की सबसे अधिक आबादी वाला अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया कोविड-19 मामलों की मौजूदा लहर को काबू करने के लिये भारत को जीवन रक्षक ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा।

4-The LPGA Tour heads to Asia for an abbreviated two-event schedule in Singapore and Thailand for the first time in 18 months and minus several tournaments because of continuing concerns over COVID-19.

एशिया में पिछले डेढ़ साल में पहली बार महिला गोल्फ (एलपीजीए) टूर के टूर्नामेंट सिंगापुर और थाईलैंड में आयोजित किये जाएंगे, कोविड-19 महामारी को लेकर चिंता बरकरार रहने के कारण हालांकि कुछ प्रतियोगिताएं रद्द भी कर दी गयी हैं।

5-The NROL-82 satellite lifted off from Vandenberg Air Force Base aboard a United Launch Alliance Delta IV Heavy rocket.

वैंडेनबर्ग वायु सेना अड्डे से यूनाइटेड लॉन्च अलायंस डेल्टा IV हेवी रॉकेट के जरिये एनआरओएल-82 उपग्रह का प्रक्षेपण किया गया।

6-The limits imposed on airfares and on number of domestic flights that can be operated in the Indian market will extend till May 31, said the Civil Aviation Ministry.

नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि हवाई किराये और घरेलू उड़ानों की संख्या सीमा 31 मई, 2021 तक के लिये बढ़ा दी गयी है।

7-The Defence Research and Development Organisation (DRDO) has developed single-crystal blades that are used in helicopter engines and it has supplied 60 of them to the Hindustan Aeronautics Limited for the company”s indigenous helicopter development program.

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने हेलीकॉप्टर इंजनों के लिए एकल ‘क्रिस्टल ब्लेड’ विकसित किए हैं और इसने ऐसे 60 ब्लेड स्वदेशी हेलीकॉप्टर विकास कार्यक्रम के लिए हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को भेजे हैं।

8-The Reserve Bank said the government has appointed economic affairs secretary Ajay Seth on the central bank’s board.

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि सरकार ने आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ को केन्द्रीय बैंक के बोर्ड में नियुक्त किया है।

9-The government banned imports of mosquito killer racket if the price is below Rs 121 per racket.

सरकार ने मच्छर मारने वाले 121 रुपये से कम मूल्य के रैकेट के आयात पर रोक लगा दी।

10-Fintech major Paytm said Paytm Foundation will import over 3,000 Oxygen Concentrators (OCs) to tackle the current oxygen shortage in the country amid the deadly second wave of the pandemic.

वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम ने कहा कि महामारी की दूसरी लहर के बीच देश में मौजूदा ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए पेटीएम फाउंडेशन 3000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपकरणों (ओसी) का आयात करेगा ।