Top Current Affairs 10 April 2021 at Rojgar Result App

Top Current Affairs 10 April 2021 at Rojgar Result App

 

1-Justice Nuthalapati Venkata Ramana appointed as the 48th Chief Justice of India.

न्यायमूर्ति नथालपति वेंकट रमण को भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया।

2-Secretary of State Antony Blinken has announced the appointment of Gayle Smith, a former veteran diplomat, as the US coordinator for Global COVID Response.

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पूर्व राजनयिक गेल स्मिथ को विश्व स्तर पर कोविड-19 से निपटने (ग्लोबल कोविड रिस्पॉन्स) के लिए अमेरिकी समन्वयक नियुक्त किया है।

3-Indian Navy Ships INS Satpura (with an integral helicopter embarked) and INS Kiltan alongwith P8I Long Range Maritime Patrol Aircraft participated, for the first time; in multi-lateral maritime exercise La Pérouse, conducted in the Eastern Indian Ocean Region from 05 to 07 Apr 2021.

भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस सतपुड़ा (एक इंटिग्रल हेलीकॉप्टर के साथ) तथा पी 8I लॉन्ग रेंज मैरीटाइम पैट्रोल एयरक्राफ्ट के साथ आईएनएस किल्तान पहली बार बहुपक्षीय सामुद्रिक अभ्यास ला पेरॉस में लिया जिसका संचालन 5 से 7 अप्रैल 2021 तक पूर्वी हिंद महासागर में किया गया।

4-Spices Board India under Ministry of Commerce and Industry and UNDP India’s Accelerator Lab signed a Memorandum of Understanding (MoU), with the aim to build a blockchain based traceability interface for Indian spices to enhance transparency in supply chain and trade.

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की अधीनस्थ इकाई स्पाइसेज बोर्ड इंडिया और यूएनडीपी (संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम) इंडिया के एक्सलेरेटर लैब ने एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया जिसका उद्देश्य आपूर्ति श्रृंखला और व्यापार में पारदर्शिता लाने की खातिर भारतीय मसालों के लिए ब्लॉकचेन आधारित ट्रेसेबिलिटी इंटरफेस विकसित करना है।

5-Minister of State for Education, Sanjay Dhotre attended consultation meeting of Education Ministers of E9 countries on E9 initiative: Scaling up digital learning to accelerate progress towards SDG4.

शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने ई9 पहलः सतत विकास लक्ष्य 4 की ओर प्रगति तेज करने के लिए डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देना विषय पर ई9 देशों के शिक्षा मंत्रियों की परामर्श बैठक में हिस्सा लिया।

6-The Union Minister of Health & Family Welfare, Dr. Harsh Vardhan virtually launched the Integrated Health Information Platform (IHIP).

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने नई दिल्ली में वर्चुअल माध्यम से एकीकृत स्वास्थ्य सूचना मंच (आईएचआईपी) की शुरुआत की।

7-Indian Railways completed the Arch closure of the iconic Chenab Bridge.

भारतीय रेल ने प्रतिष्ठित चिनाब पुल का मेहराब बंदी काम पूरा कर लिया है।

8-Ministry of Ports, Shipping and Waterways celebrated 58th National Maritime Day in commemoration of the maiden voyage of the first Indian flag merchant vessel ‘S.S.LOYALTY’ (Owned by M/s. Scindia Steam Navigation Company), from Mumbai to London, on the 5th April ,1919.

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने 5 अप्रैल 1919 को मुंबई से लंदन तक यात्रा करने वाले प्रथम भारतीय फ्लैग मर्चेंट पोत (एम/एस सिंधिया स्टीम नेविगेशन कंपनी के स्वामित्व वाली) ‘एस. एस. लॉयल्टी’ की पहली यात्रा की याद में 58वां राष्ट्रीय समुद्री दिवस मनाया।

9-Lieutenant General Manoj Kumar Katiyar took charge as General Officer Commanding of the Mathura-based Strike 1 Corps.

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने मथुरा की स्ट्राइक-1 कोर में जनरल ऑफिसर कमांडिंग का प्रभार संभाला लिया।

10-Mortgage lender HDFC Ltd will acquire 9.90 per cent stake in Kerala-based infrastructure fund management company KIFML.

आवास ऋण देने वाली कंपनी एचडीएफसी लि. केरल की बुनियादी ढांचा कोष प्रबंधन कंपनी केआईएफएमएल में 9.90 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।


Subscribe for free